प्रेमानंद जी महाराज ने बोतल से खड़े होकर पानी का सेवन करने वालों के लिए अपने वीडियो में बहुत कुछ कहा है.
प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो तेजी से काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि कुछ लोग खड़े होकर पानी पीते हैं.
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा जब आपको पानी पीना है तो थोड़ा रुकिए, वैष्णव हैं आप तो एक झोली आपके पास होनी चाहिए जिसमें गिलास हो.
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि गिलास को धोएं, उसमें पानी भरें और फिर राधा-राधा करते हुए पानी को ग्रहण करें.
प्रेमानंद जी महाराज मानव जीवन को बेहतर करने के लिए कई अनमोल बातें बताते हैं. वो कहते हैं कि मन को यदि वस में करना है तो प्रभु का नाम का जप कीजिए.
महाराज जी कहते हैं कि मन को शांत करने के लिए दृढ़ता पूर्वक प्रभु के चरणों का आश्रय लें और नाम जप करते रहें.
महाराज जी कहते हैं कि क्रोध को शांत करना है तो हम यह सोचें कि हमारा उसके प्रति क्या कर्तव्य है.
महाराज जी कहते हैं कि क्रोध से हमेशा दूरी बनाएं, इससे कभी किसी का मंगल नहीं हुआ, उन्होंने कहा, समस्त गुणों का क्रोध से नाश हो जाता है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.