अयोध्या महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अब 48 फलाइट उपलब्ध होगी. इसमे करीब 24 फ्लाइटस दैनिक उड़ान भरेंगी. 14 फ्लाइटस सप्ताह में 3 दिन और बाकी 10 फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन विभिन्न गंतव्यों सो अयोधिया के बीच ऑपरेट होंगी.

Zee Media Bureau
Apr 03, 2024

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने अयोध्‍या के महर्षि वाल्‍मीकि एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और दिल्‍ली के बीच सप्‍ताह में कुल 44 फ्लाइट ऑपरेट करेगी. इसमें 28 फ्लाइट रोजाना तीन शहरों के बीच उड़ान भरेंगी वहीं 16 फ्लाइटस सप्ताह में 3 से 4 दिन ऑपरेट की जाएंगी. फ्लाइट नंबर IX 1595 दिल्ली से अयोध्या समय 11:25 पर उड़ान भरेंगी.

एलाइंस एयर

आप अयोध्या में राम मंदिर के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का भी दर्शन करना चाहते है. एलाइंस एयर मदद कर सकता है. अब सीधी उड़ाने दिल्ली, वाराणसी और अयोध्या के लिए उपलब्ध होगा. फ्लाइट नंबर 9I 649 दिल्ली से अयोध्या समय 14:45 पर उड़ान भरेंगी.

इंडिगो एयरलाइंस

इंडिगो एयरलाइंस को अयोध्या में 50 फ्लाइट ऑपरेट करने की इजाजत मिली है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स अयोध्या एयरपोर्ट से अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर, पटना और दिल्ली के लिए ऑपरेट होंगी. फ्लाइट नंबर 6E 2701 दिल्ली से अयोध्या समय14:55 पर उड़ान भरेंगी.

आकासा एयरलाइंस

आकासा एयरलाइंस अयोध्या से उड़ान भरने जा रहा है. आकासा एयरलाइंस हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली से अयोध्या का के लिए दैनिक उड़ान भरेगा. फ्लाइट नंबर QP1821 दिल्ली से अयोध्या समय 10: 15 पर उड़ान भरेंगी.

जूम एयर

जूम एयर को भी दिल्ली से अयोध्या के बीच फ्लाइट रूट आवंटित किया है. जूम एयर सप्ताह में तीन दिन दो फ्लाइट्स का ऑपरेशन दिल्लीसे अयोध्या के बीच करेगी. फ्लाइट नंबर ZO103 दिल्ली से अयोध्या के लिए सोमवार बुधवार और शुक्रवार को तय समय 10: 25 पर उड़ान भरेंगी.

स्पाइस जेट

अयोध्या के लिए स्पाइस जेट सबसे ज्यादा 88 फ्लाइट देश के विभिन्न एयरपोर्टस शुरू करने जा रही है. फ्लाइट नंबर SG 3421 जयपुर से अयोध्या फ्लाइट नंबर SG 346 अयोध्या मुंबई ये फ्लाइट दैनिक उड़ान भरेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story