भगवान के टैटू बनवाने से क्या होता है?

Padma Shree Shubham
Aug 11, 2024

टैटू बनावाना

क्या शरीर पर भगवान जी के टैटू बनावाना शुभ होता है? आइए जानें कि प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा है.

देवी-देवताओं के चित्र

प्रेमानंद महाराज ने इस बारे में कहा है कि देवी-देवताओं के चित्र बनवाने का भी मनुष्य पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ते हैं.

शरीर के किसी भी अंग में देवी-देवताओं

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक शरीर के किसी भी अंग में देवी-देवताओं के नाम का चित्र या फिर फोटो टैटू न बनवाएं. आप पाप के भागी बन सकते हैं.

जल उसी टैटू के ऊपर

जब व्यक्ति स्नान करेगा तो उस समय वही जल उसी टैटू के ऊपर से होकर पांव तक जाएगा. इससे उस नाम का भी अपमान होगा और व्यक्ति को भी पाप लगेगा.

हम ऐसी स्थितियों से गुजरते हैं

दिनभर हम ऐसी स्थितियों से गुजरते हैं, जिनको अपवित्र माना गया है और देवी-देवताओं के नाम का चित्र या उनकी फोटो भी इसी दौरान अपवित्र हो जाती हैं.

भगवान के गुस्से का सामना

ऐसे में भगवान का अपमान होता और आशीर्वाद की जगह भगवान के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है.

देवी-देवताओं के नाम

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि हाथ पर टैटू के अलावा देवी-देवताओं के नाम के साथ ही उनके चित्र की मेहंदी तक न लगवाएं.

जाने-अनजाने अपमान

इससे आप भगवान का जाने-अनजाने अपमान कर रहे हैं जिसकी वजह से भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियों पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story