Chanakya Niti: किन बातों से बिखर जाता है पति-पत्नी का रिश्ता, चाणक्य ने बताया-खुशहाल शादी का मंत्र

Pooja Singh
Aug 13, 2024

ये ध्यान रखें

चाहे कितना भी पैसा आप शादी पर उड़ा लो, लेकिन ये जब पति-पत्नी एक साथ मिलकर प्रयास करते हैं तभी तक चलती है.

रिश्ता टूटना

जब तक शादी की जिम्मेदारियों और चुनौतियों का कपल मिलकर सामना करते हैं. वरना इस रिश्ते को टूटते में वक्त नहीं लगता.

रिश्ते की जरूरत

पति-पत्नी समय रहते अपने रिश्ते की जरूरत और अहमियत को समझे, और उसके अनुसार काम करे. ये बेहद जरूरी है.

कुछ बातों का ध्यान

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पति-पत्नी को अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है.

चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य के चाणक्य नीति में ऐसी 5 बातों को ध्यान रखने की सलाह दी गई है, जिससे पति-पत्नी का रिश्ता टूटता नहीं है.

हर वक्त गुस्सा

हर काम और हर रिश्ते को गुस्सा बिगाड़ता है, इसलिए अगर पति या पत्नी पर हर समय गुस्सा करते रहते हैं, तो तुरंत इस आदत को बदलें.

बात छिपाना

अगर आप खुद की गलती पकड़े जाने या जीवनसाथी के सवाल-जवाब के डर से बातों को छिपाते हैं, तो आप शादी को तोड़ने का इंतजाम कर रहे हैं.

रिश्ते की मर्यादा

हर रिश्ते की तरह पति-पत्नी के रिश्ते की भी कुछ मर्यादा होती है. इस पर जो शादीशुदा जोड़ा ध्यान नहीं देता, वह कभी साथ में खुश नहीं रह पाते हैं.

चाणक्य का मंत्र

इस बात का फायदा कोई तीसरा न उठाए, इसके लिए जितना सम्मान एक पत्नी अपने पति की करती है, उतना ही आदर सम्मान पति को भी करना चाहिए.

झूठ बोलना

पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजूक होता है. इतना नाजुक कि उसे एक झूठ भी खत्म कर सकता है. इसलिए कभी भी इसे झूठ बोलकर कमजोर ना करें.

बेमतलब का खर्च

दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए पैसों का सही मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, वरना प्यार को नफरत में बदलने में समय नहीं लगता.

सावधानी बरतें

आज के समय में सबसे ज्यादा तलाक पैसे को लेकर होते हैं. इसलिए पति और पत्नी दोनों को खर्चे को लेकर बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं/ चाणक्य नीति पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story