दिनभर में कितना पानी पीते हैं प्रेमानंद जी महाराज, गला सूखने क्या करते हैं

Padma Shree Shubham
Dec 08, 2024

काफी परहेज

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को खानपान में काफी परहेज करना पड़ता है.

किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी

दरअसल बाबा को किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण उनका खानपान चुनौती पूर्ण होता है. बहुत लिमिट में ही खाना पीना पड़ता है.

दोनों किडनियां फेल

प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां फेल हैं और बिल्कुल काम नहीं करती हैं.

डायलिसिस

यही कारण है कि उन्हें हर दूसरे दिन किडनी डायलिसिस पर रहना होता जिससे खान पान कम करना होता है.

आधी रोटी थोड़ी सी सब्जी

हैरानी की बात है कि महाराज जी दिन में बस आधी रोटी खाते हैं और साथ में थोड़ी सी सब्जी लेते है.

तय मात्रा में ही पानी

प्रेमानंद जी महाराज की स्थिति गंभीर होती जिससे उन्हें पानी भी तय मात्रा में ही पीना होता है.

काफी मुश्किल

उन्होंने एक वीडियो में जानकारी दी थी कि वह दिन में पानी भी काफी मुश्किल से पी पाते हैं.

दिन के समय

प्रेमानंद जी महाराज दिन के समय में बस आधा गिलास ही पानी पी पाते हैं, इससे ज्यादा पानी पीना उन्हें बिल्कुल मना है.

प्रवचन के दौरान

प्रवचन के दौरान बाबा का गला जब सूखता है तो वो पानी नहीं पीते बल्कि गीले कपड़े से होंठ पोछंकर ही रह जाते हैं.

डिसक्लेमर

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story