प्रेमानंद महाराज ने बताया श्रीकृष्ण का सबसे ताकतवर मंत्र, बड़े से बड़े संकट का होगा नाश
श्री प्रेमानंद महाराज जी का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं.
ये वही संत हैं, जिनका विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे थे.
प्रेमानंद महाराज का यूट्यूब पर एक वीडियो है, जिसमें उन्होंने श्रीकृष्ण के एक मंत्र के बारे में बताया है.
यह मंत्र है- "ऊँ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः।।
अर्थः श्रीकृष्ण, वासुदेव, हरि परमात्मा, गोविंदा को नमस्कार, हम अपने सभी दुखों के विनाश के लिए आपको बार-बार नमस्कार करते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि इस मंत्र के जाप से भयानक से भयानक विपत्ति नष्ट हो जाती है.
उन्होंने आगे इस मंत्र के जप के कुछ नियम भी बताए.
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जिस काम के लिए मंत्र का जप कर रहे हैं उसके पूरा होने तक ब्रह्मचर्य का पालन करें.
झूठ ना बोलें. मांस-मदिरा का सेवन ना करें और व्यभिचार ना करें.
इस मंत्र के नियनानुसार जप से श्रीकृष्ण की कृपा से व्यक्ति के सारे कष्टों का नाश हो जाएगा.