गणेश उत्सव पर भगवान गणपति की ऐसी मूर्ति ले आएं घर

Ganesh ChaturthI 2022: गणेश उत्सव पर बाजार में कई कई तरह की गणपति की मूर्तियां घर ले आ सकते हैं. आइए इस बारे में और जानें.

Padma Shree Shubham
Sep 14, 2023

मिट्टी की मूर्ति

भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति घर लाना बहुत शुभ होता है. इस प्रकार की मूर्ति इको फ्रेंडली भी होता है.

आक के पेड़ की जड़

भगवान शिव को आक का पौधा अति प्रिय है और इसकी जड़ से गणेश जी की आकृति बनाने की परंपरा है जिसे श्वेतार्क गणेश कहा जाता है.

श्वेतार्क गणेश

आक के पौधे की जड़ की सफाई कर इससे गणेशजी की आकृति बनाई जाती है. इसके बाद श्वेतार्क गणेश को घर के मंदिर में स्थारित किया जाता है.

हल्दी से बनें गणपति

हल्दी को पीसकर उसे पानी मिलाकर आटा की तरह गुंदा जाता है और फिर गणेश जी की आकृति बनाई जाती है.

हल्दी की गांठ

हल्दी की कई गांठ गणपति की आकृति समान होती है जिन्हें मंदिर में रखकर विधिवत पूजा की जाती है.

गाय का गोबर

गाय का गोबर काफी पवित्र माना गया है, इसमें मां लक्ष्मी के वास होने की भी मान्यता है.

गाय के गोबर की प्रतिमा

गाय के गोबर से बनी गणपति की आकृति को मंदिर में स्थापित किया जा सकता है. खास बात ये है कि इस तरह की मूर्ति इकोफेंडली भी होगी.

लकड़ी की मूर्ति

पीपल, आम और नीम की लकड़ी को शुद्ध और बहुत शुभ माना जाता है.

प्रवेश द्वार के बाहर

लकड़ी से बनी गणेश जी की मूर्ति का बहुत महत्व है, इस मूर्ति को प्रवेश द्वार के बाहर और ऊपर के भाग में रखने का नियम है.

VIEW ALL

Read Next Story