रक्षाबंधन पर बहनें भूलकर भी ना बांधे ऐसी राखी, कष्ट में बीतेगा भाई का जीवन

Pranjali Mishra
Aug 23, 2023

Rakshabandhan 2023 Date

रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को है.

Rakshabandhan Rules

भाई के लिए राखी खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें, नहीं तो अशुभ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

अशुभ चिह्न

फैंसी राखियों में कई अशुभ चिह्न जैसे क्रॉस, आधा चक्र आदि बने होते हैं, जो भाई के जीवन पर बुरा असर डालते हैं.

खंडित राखी

भाई को टूटी हुई या खंडित राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक, खंडित चीजें अशुभ परिणाम देती हैं.

काले रंग की राखी

शास्त्रों में काले रंग को नकारात्मकता और अशुभता का प्रतीक माना गया है. इसलिए काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए.

प्लास्टिक की राखियां

भाइयों को प्लास्टिक की राखियां ना बांधे. दरअसल प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना जाता है, जो अपयश बढ़ाता है.

देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी

देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली राखियां नहीं बांधनी चाहिए. जाने-अनजाने सामान्य जीवन की कई गतिविधियां इन्हें अपवित्र कर सकती हैं.

ऐसी राखी होती है शुभ

रेशम से बनी, कलावे की या सूत की राखी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.

यश में होती है वृद्धि

ऐसी राखी बांधने से भाइयों के यश और सम्मान में वृद्धि होती है.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story