रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 को है.
भाई के लिए राखी खरीदते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें, नहीं तो अशुभ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
फैंसी राखियों में कई अशुभ चिह्न जैसे क्रॉस, आधा चक्र आदि बने होते हैं, जो भाई के जीवन पर बुरा असर डालते हैं.
भाई को टूटी हुई या खंडित राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए. शास्त्रों के मुताबिक, खंडित चीजें अशुभ परिणाम देती हैं.
शास्त्रों में काले रंग को नकारात्मकता और अशुभता का प्रतीक माना गया है. इसलिए काले रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए.
भाइयों को प्लास्टिक की राखियां ना बांधे. दरअसल प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना जाता है, जो अपयश बढ़ाता है.
देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली राखियां नहीं बांधनी चाहिए. जाने-अनजाने सामान्य जीवन की कई गतिविधियां इन्हें अपवित्र कर सकती हैं.
रेशम से बनी, कलावे की या सूत की राखी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.
ऐसी राखी बांधने से भाइयों के यश और सम्मान में वृद्धि होती है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.