इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन भाई दूर हैं तो आप उन्हें राखी भेज सकती है.
अगर आपका बजट अच्छा खासा है तो आप सोने की राखी भी भेज सकती है. ये एकदम अलग तरह की राखी है.
ज्वेलरी दुकान पर आप अपने भाई के लिए इस डिजाइन में सोने की राखी बनवा सकती हैं.
सोने व चांदी की राखियों की बात ही कुछ और है. राखी से पहले ही इन डिजाइन की राखी बनवाना अच्छा होगा.
सराफा बाजार में सोने चांदी के राखियां बिकने लगे हैं तो आप भी अपने भाई के लिए एक चुन लें.
ढेरों वैरायटी की सोने की राखी आपको मिल जाएगी.
कस्टमाइज राखियां भी तैयार होती है तो आप इस डिजाइन की राखी बना सकती है.
सोने कीमतों में गिरावट आई है तो आप थोड़े पैसे में भी अच्छा डिजाइन बनवा सकती हैं.
सोने की राखियों की अधिक डिमांड है आजकल डिजाइन भी अधिक आने लगे हैं.