सोने की डिजाइन वाली राखी (Personalised gold rakhi)

Padma Shree Shubham
Aug 11, 2024

रक्षाबंधन का पावन पर्व

इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. लेकिन भाई दूर हैं तो आप उन्हें राखी भेज सकती है.

एकदम अलग

अगर आपका बजट अच्छा खासा है तो आप सोने की राखी भी भेज सकती है. ये एकदम अलग तरह की राखी है.

सोने की राखी

ज्वेलरी दुकान पर आप अपने भाई के लिए इस डिजाइन में सोने की राखी बनवा सकती हैं.

राखी बनवाना

सोने व चांदी की राखियों की बात ही कुछ और है. राखी से पहले ही इन डिजाइन की राखी बनवाना अच्छा होगा.

सोने चांदी के राखियां

सराफा बाजार में सोने चांदी के राखियां बिकने लगे हैं तो आप भी अपने भाई के लिए एक चुन लें.

ढेरों वैरायटी

ढेरों वैरायटी की सोने की राखी आपको मिल जाएगी.

कस्टमाइज राखियां

कस्टमाइज राखियां भी तैयार होती है तो आप इस डिजाइन की राखी बना सकती है.

सोने कीमतों में गिरावट

सोने कीमतों में गिरावट आई है तो आप थोड़े पैसे में भी अच्छा डिजाइन बनवा सकती हैं.

सोने की राखियों की डिमांड

सोने की राखियों की अधिक डिमांड है आजकल डिजाइन भी अधिक आने लगे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story