क्यों बद्रीनाथ धाम में नहीं बजता शंख? पौराणिक कथा के साथ जुड़ा वैज्ञानिक रहस्य

रहस्यों से भरा है बद्रीनाथ धाम

बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है. इस खूबसूरत जगह पर भगवान के दर्शन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. बद्रीनाथ धाम रहस्यों से भरा हुआ है.

नहीं होता है शंखनाद

वैसे तो हिंदू धर्म में शंखनाद शुभ माना जाता है. शंख भगवान विष्णु को अति प्रिय भी है, लेकिन यहां शंखनाद नहीं किया जाता.

क्यों नहीं बजाया जाता शंख?

बद्रीनाथ में शंख न बजाने के पीछे दो पौराणिक कथा प्रचलित है. इसके साथ ही वैज्ञानिक कारण भी है.

पहली पौराणिक कथा

तुलसी भवन में मां लक्ष्मी ध्यान मुद्रा में थी. तभी भगवान विष्णु ने शंख चूर्ण का वध किया और वो मां लक्ष्मी का ध्यान भंग नहीं करना चाहते थे, तो उन्होंने शंख का नाद नहीं किया.

दूसरी पौराणिक कथा

केदारनाथ में राक्षसों का काफी प्रकोप था. मनुष्य से लेकर ऋषि-मुनि तक को उन्होंने परेशान कर था. ऐसे में अगस्त्य मुनि ने केदारनाथ में राक्षसों का वध करना आरंभ कर दिया था.

शंख में छिपे थे राक्षस

तभी वतापी और अतापी जान बचाने के लिए मंदाकिनी नदी की मदद ली और वहीं पर वो शंख में छिप गए. ऐसे में मुनि ने शंख नहीं बजाया क्योंकि दोनों राक्षस आसानी से भाग जाते.

वैज्ञानिक कारण

इस धाम में शंख न बजाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. सर्दियों के मौसम में यहां पर अधिक बर्फ पड़ने लगती है. ऐसे में अगर शंख का नाद किया जाता है, तो इसकी ध्वनि से बर्फ में दरार पड़ सकती है.

लैंडस्लाइड का खतरा

शंखनाद से बर्फ का तूफान आ सकता है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड होने से जान माल को काफी नुकसान हो सकता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story