मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत बेंगलुरु और चेन्नाई की स्मार्ट रोड के तर्ज पर गोरखपुर में स्मार्ट रोड़ बनने जा रहा है.
गोरखपुर में बनने वाली सड़क पर दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वाले के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा.
फुटपाथ के ही नीचे नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी और गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
इसका सबसे अच्छा लाभ यह है कि नाली , बिजली, पानी की खराबी आने पर सड़क नही खोदनी पड़ेगी.
शहर में बनने वाली पहली स्मार्ट रोड हरियाली के साथ दोनों तरफ दिवार पर म्युरल से शोभा बढ़ाई जाएगी.
गोरखपुर में बनने वाली स्मार्ट रोड़ पर फुटपाथ पर ही लोगों के बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएगी.
अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथार्टी (यूरीडा)के अधिकारियों के कई नगर निगम की टीम 10 साल पुरानी स्मार्ट रोड का आठ अप्रैल को बेंगलुरू जाकर निरीक्षण किया.
दरअसल, टीम चेन्नई गई जहां स्मार्ट सड़क बेंगलुरु की तकनीक पर निर्माण हो रहा था. इसी के तर्ज पर शहर में स्मार्ट रोड़ का निर्माण किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक रोड़ का टेंडर पहले ही निकाला जा चुका है. फिलहाल चुनाव के बाद निर्माण कार्य टेंडर की प्रक्रिया पूरा कर शुरू कर दिया जाएगा.