गोरखपुर में स्मार्ट रोड़

मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत बेंगलुरु और चेन्नाई की स्मार्ट रोड के तर्ज पर गोरखपुर में स्मार्ट रोड़ बनने जा रहा है.

छह इंच ऊंचा फुटपाथ

गोरखपुर में बनने वाली सड़क पर दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वाले के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा.

तारों के लिए डक्ट

फुटपाथ के ही नीचे नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी और गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी.

लाभ

इसका सबसे अच्छा लाभ यह है कि नाली , बिजली, पानी की खराबी आने पर सड़क नही खोदनी पड़ेगी.

दिवार पर म्युरल

शहर में बनने वाली पहली स्मार्ट रोड हरियाली के साथ दोनों तरफ दिवार पर म्युरल से शोभा बढ़ाई जाएगी.

स्मार्ट रोड़ पर फुटपाथ

गोरखपुर में बनने वाली स्मार्ट रोड़ पर फुटपाथ पर ही लोगों के बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएगी.

10 साल पुरानी स्मार्ट रोड

अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथार्टी (यूरीडा)के अधिकारियों के कई नगर निगम की टीम 10 साल पुरानी स्मार्ट रोड का आठ अप्रैल को बेंगलुरू जाकर निरीक्षण किया.

शहर में स्मार्ट रोड़

दरअसल, टीम चेन्नई गई जहां स्मार्ट सड़क बेंगलुरु की तकनीक पर निर्माण हो रहा था. इसी के तर्ज पर शहर में स्मार्ट रोड़ का निर्माण किया जाएगा.

रोड़ का टेंडर

जानकारी के मुताबिक रोड़ का टेंडर पहले ही निकाला जा चुका है. फिलहाल चुनाव के बाद निर्माण कार्य टेंडर की प्रक्रिया पूरा कर शुरू कर दिया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story