उत्तराखंड की वर्ल्ड फेमस रुपकुंड झील पर्यटन का प्रमुख केंद्र है. भारी संख्या में टूरिस्ट्स यहां घूमने आते हैं.
रुपकुंड झील घूमने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में लोग यहां बच्चों के साथ आते हैं.
वैसे तो साल भर यहां का मौसम अच्छा रहता है जून-जुलाई में यहां का नजारा और खूबसूरत हो जाता है.
रूपकुंड झील को रहस्यमयी झील के नाम से भी जाना जाता है. कई लोग इस कंकाल झील भी कहते हैं.
रूपकुंड उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक हिम झील है. यह अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है.
यह झील हिमालय पर लगभग 5029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
साल के ज्यादातर महीने यह झील जमी रहती है लेकिन गर्मियों में इसका पानी पिघलता है.
रूपकुंड झील हिमालय की गोद में स्थित एक मनोहारी और खूबसूरत पर्यटन स्थल के रुप में फेमस है.
रूपकुंड झील तक जाने के कई रास्ते हैं. आम तौर पर ट्रेकर्स और रोमांच प्रेमी सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं.
यह झील हिमालय की दो चोटियों त्रिशूल और नंदघुंगटी के तल के पास स्थित है.