सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, शरीर पर मौजूद तिल धन के शुभ संकेत देते हैं.
अगर आपके शरीर पर इन जगहों पर तिल है तो धनलाभ के योग बनते हैं.
जिसके दाएं गाल पर तिल होता है, उस व्यक्ति के पास धन-दौलत की कमी नहीं होती.
नाभि के आसपास तिल वाले व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है.
पीठ पर तिल होना धनवान होने का सूचक है. ऐसे लोग खूब पैसा कमाते और खर्च करते हैं.
अगर व्यक्ति की तर्जनी उंगली (Index Finger) के मध्य में तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धनवान तो होता.
छोटी उंगली के मध्य में तिल वाले लोग अपार संपत्ति के मालिक होते हैं.
दोनों भौंह के बीच खाली जगह पर तिल वाले लोगों के पास धन-धान्य की कमी नहीं होती है.