इन अंगों पर तिल वाले होते हैं धनवान, धन-दौलत की नहीं होती कमी

Pranjali Mishra
Aug 22, 2023

गुडलक तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, शरीर पर मौजूद तिल धन के शुभ संकेत देते हैं.

शरीर पर तिल

अगर आपके शरीर पर इन जगहों पर तिल है तो धनलाभ के योग बनते हैं.

दाएं गाल

जिसके दाएं गाल पर तिल होता है, उस व्यक्ति के पास धन-दौलत की कमी नहीं होती.

नाभि के आस-पास

नाभि के आसपास तिल वाले व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है.

पीठ पर तिल

पीठ पर तिल होना धनवान होने का सूचक है. ऐसे लोग खूब पैसा कमाते और खर्च करते हैं.

तर्जनी उंगली

अगर व्यक्ति की तर्जनी उंगली (Index Finger) के मध्य में तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति धनवान तो होता.

छोटी उंगली

छोटी उंगली के मध्य में तिल वाले लोग अपार संपत्ति के मालिक होते हैं.

दोनों भौंह के बीच

दोनों भौंह के बीच खाली जगह पर तिल वाले लोगों के पास धन-धान्य की कमी नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story