बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक के कारण 9 मार्च को निधन हो गया.

उन्होंने अपने अपने जीवंत किरदारों से लोगों के दिलों में जगह बनाई.

जमाई राजा, परदेसी बाबू, रामलखन, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, चल मेरे भाई, मिस्टर इंडिया, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया.

साजन चले ससुराल में मुत्थू स्वामी के किरदार से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी.

मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी में उन्होंने चंदा मामा का रोल किया.

मिस्टर इंडिया में उनके कैलेंडर के रोल को भला कौन भूल सकता है.

परदेसी बाबू में हैप्पी सिंह से भी उनको घर घर पहचान मिली.

इसके अलावा दीवाना मस्ताना में पप्पू, रामलखन में काशीराम के किरदार से लोगों के दिलों को जीता.

VIEW ALL

Read Next Story