सावन माह में करें इन मंत्रों का जाप

सावन के महीने में मंत्रों का जाप करना लाभकारी माना जाता है.

Zee News Desk
Jul 06, 2023

शिव पंचाक्षार मंत्र

ऊं नम: शिवाय. इस मंत्र के जाप से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है.

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

रुद्र गायत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् । सदावसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि ॥

जीवन में शांति प्राप्त करने का मंत्र

जरा जन्म दुःखौघ तातप्यमानं, प्रभो पाहि आपन्नामामीश शम्भो ॥

मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मंत्र

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।

इन मंत्रों का भी करें जाप

>ॐ सर्वात्मने नम: >ॐ त्रिनेत्राय नम: >ॐ हराय नम: >ॐ इन्द्रमुखाय नम: >ॐ श्रीकंठाय नम:

इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है.

इसके साथ ही धन-दौलत, सुख-समृद्धि, नौकरी, विवाह आदि के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story