कीथम झील

इस झील को सूर सरोवर के नाम से भी जाना जाता है. यह आगरा जिले में स्थित है.

Zee News Desk
Jun 18, 2023

गोविंद बल्लभ पंत सागर झील

यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है. साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है.

रामगढ़ ताल झील

गोरखपुर में स्थित इस झील में वार्षिक महोत्सव भी कराए जाते हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

लिलौर झील

यह झील यूपी के बरेली में स्थित है. आसपास के जिलों में यह झील लोगों के घूमने के लिए पहली पसंद होती है.

बखिरा झील

यूपी के संत कबीर नगर जिले में यह स्थित है. दूर-दूर से लोग इस झील को देखने आते हैं.

सरसई नवर झील

अपने गुलाबी रंग के फूलों के लिए फेमस यह झील इटावा में स्थित है. मानसून में यहां का नजारा देखने लायक होता है.

लक्ष्मीताल

यह ताल झांसी में स्थित है. बताया जाता है इस ताल को 18वीं शताब्दी में बनाया गाय था.

देवरिया ताल

कनौज जिले में स्थित यह ताल अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. पिकनिक मनाने के लिए यह लोगों का फेवरेट स्पॉट होता है.

करैला झील

प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में स्थित इस झील में भारी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. यह झील कई बीघे में फैली है.

बरुआ सागर झील

इस झील को झांसी में ओरछा के राजा उदित सिंह ने करीब 260 साल पहले बनवाया था. यह झील अपनी एतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story