भगवान शंकर को सावन मास काफी प्रिय है. इसी कारण से महादेव के भक्तों के लिए सावन का पवित्र महीना बेहद खास होता है.
श्रावण माह साल 2024 में 22 जुलाई, सोमवार के दिन से प्रारंभ हो रहा है. इस माह को भोलेनाथ की भक्ति के लिए शुभ माना जाता है.
सावन में अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को सावन की भक्तिमय शुभकामना सन्देश भी भेज सकते हैं.
सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।। नीलकंठ होकर भी विष से अलिप्त हैं भोले भंडारी।
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
शिवजी के दरबार में,दुनिया बदल जाती है रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती है लेता है जो भी दिल से शिवजी का नाम एक पल में उसकी,तकदीर बदल जाती है.
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय. तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय.. जय श्री महाकाल
फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है, जब तक मैं जिंदा हुँ महादेव तेरी पूजा ही मेरी कहानी है. जय भोले… बम बम भोले…
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिव की महिमा होती है अपरंपार, जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में, मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.