सावन आते ही और खासकर रक्षाबंधन के मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाने की परंपरा है.
लखनऊ में वैसे तो कई बाजारों में लड़के व लड़कियों का ग्रुप मेहंदी लगाने का काम करता है लेकिन कुछ जगहें खास हैं.
गोमती नगर के पत्रकारपुरम बाजार में अगर पार्किंग के सामने देखें तो वहां पर कई मेहंदी लगाने वाले दिख जाएंगे.
यहां एक हाथ पर दोनों तरफ अगर मेहंदी लगवाए तो 200 रुपये कीमत होगी.
हजरतगंज में मेहंदी लगवाने के लिए उसकी डिजाइन पर कीमत तय होती है. यहां के जनपद मार्केट, लवलेन मार्केट में 100 रुपये में सिंपल डिजाइन की मेहंदी लग जाएगी.
दोनों हाथों पर अगर घनी और अच्छी महंगी डिजाइन लगवानी है तो आपको इसके लिए 1,000 रुपये कीमत चुकानी होगी.
वहीं राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक बाजार में 50 रुपये खर्च कर मेहंदी लगवा सकते हैं. कोहनी से लेकर हाथ के पंजे तक दोनों तरफ लगवाना है तो 500 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके निशातगंज, बक्शी का तालाब या फिर अमीनाबाद और नक्खास में भी अच्छी डिजाइन की मेहंदी लगती है.
इन बाजारों में मेहंदी अगर एक हाथ और पैर पर लगवानी है तो शुरुआती कीमत 100 रुपये से होगी.