लखनऊ के ये 8 मार्केट

Padma Shree Shubham
Jul 20, 2024

हाथों में मेहंदी

सावन आते ही और खासकर रक्षाबंधन के मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाने की परंपरा है.

लड़कियों का ग्रुप

लखनऊ में वैसे तो कई बाजारों में लड़के व लड़कियों का ग्रुप मेहंदी लगाने का काम करता है लेकिन कुछ जगहें खास हैं.

गोमती नगर के पत्रकारपुरम बाजार

गोमती नगर के पत्रकारपुरम बाजार में अगर पार्किंग के सामने देखें तो वहां पर कई मेहंदी लगाने वाले दिख जाएंगे.

200 रुपये कीमत

यहां एक हाथ पर दोनों तरफ अगर मेहंदी लगवाए तो 200 रुपये कीमत होगी.

डिजाइन पर कीमत

हजरतगंज में मेहंदी लगवाने के लिए उसकी डिजाइन पर कीमत तय होती है. यहां के जनपद मार्केट, लवलेन मार्केट में 100 रुपये में सिंपल डिजाइन की मेहंदी लग जाएगी.

अच्छी महंगी डिजाइन

दोनों हाथों पर अगर घनी और अच्छी महंगी डिजाइन लगवानी है तो आपको इसके लिए 1,000 रुपये कीमत चुकानी होगी.

50 रुपये खर्च

वहीं राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक बाजार में 50 रुपये खर्च कर मेहंदी लगवा सकते हैं. कोहनी से लेकर हाथ के पंजे तक दोनों तरफ लगवाना है तो 500 रुपये खर्च करने होंगे.

अमीनाबाद और नक्खास

इसके निशातगंज, बक्शी का तालाब या फिर अमीनाबाद और नक्खास में भी अच्छी डिजाइन की मेहंदी लगती है.

शुरुआती कीमत

इन बाजारों में मेहंदी अगर एक हाथ और पैर पर लगवानी है तो शुरुआती कीमत 100 रुपये से होगी.

VIEW ALL

Read Next Story