शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है. कमाई के मामले में शाहरुख बड़े सितारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी गौरी खान भी करोड़ों रुपये की मालकिन हैं.
गौरी खान ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों रुपये का बिजनेस खड़ा कर लिया है, जिससे वह हर साल मोटी कमाई करती हैं.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की पत्नी को इंडस्ट्री की सबसे धनी स्टार पत्नियों में से एक माना जाता है. एक सफल इंटीरियर डिजाइनर होने के अलावा, गौरी मुंबई में द डिजाइन सेल नाम से अपना खुद का इंटीरियर डिजाइन स्टोर चलाती हैं.
गौरी खान ने साल 2004 में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना करके अपने पति के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा था. जिसने दिलवाले, रईस, चेन्नई एक्सप्रेस और ओम शांति ओम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की थी.
इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ गौरी खान एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने साल 2002 में पति शाहरुख खान के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की शुरुआत की थी.
इस प्रोडक्शन में हाउस में पहली फिल्म 'मै हूं ना 'बनी थी, जिसमें शाहरुख खान और गौरी खान लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
गौरी खान ने खुद को एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन की दुनिया में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है. उनके प्रभावशाली पोर्टफोलियो में अंबानी जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को शामिल किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपये के लगभग है.
गौरी खान कई कुल संपत्ति लगभग 1600 करोड़ रुपये के आस-पास है. उनका प्रभावशाली मुख्य रूप से अत्यधिक मूल्यवान संपत्तियों के संग्रह के स्वामित्व से आता है. गौरी खुद का इंटीरियर डिजाइन स्टोर चलाती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहां शाहरुख की नेट वर्थ 5100 करोड़ है तो वहीं गौरी की नेट वर्थ 1600 करोड़ है. गौरी खान की मुंबई में एक लग्जरी शॉप है, जिसकी कीमत लगभग 150 करोड़ बताई जाती हैं.
शाहरुख खान और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी. कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.
गौरी खान बेहद ही सफल और समर्पित पत्नी और फिर मां की प्रतिभा निभाई है. गौरी खान समर्पण और उपलब्धियों के माध्यम से कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती हैं.