इन 5 राशियों पर है शनि की टेढ़ी नजर, जानें कब से कब तक रहेगी इन पर साढ़ेसाती ?

Preeti Chauhan
Jun 05, 2024

ढाई सालों तक रहते हैं शनि

शनि एक राशि से दूसरी राशि में करीब ढाई सालों तक रहते हैं. शनि सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह होते है जिसके कारण व्यक्ति के जीवन पर शनि का प्रभाव काफी समय तक रहता है।

मकर और कुंभ राशि के स्वामी

शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं, इसके अलावा शनि तुला राशि में उच्च के और मेष राशि में नीच के होते हैं.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी किसी जातक के जीवन में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा या अंतर्दशा आती है तो काफी परिवर्तन देखने को मिलता है.

शनि कर्म फलदाता

शनि कर्म फलदाता हैं इस वजह से अच्छे कर्म करने वाले अच्छा फल वहीं बुरे कर्म करने पर बुरा फल देते हैं.

मकर राशि पर साढ़ेसाती

मकर राशि शनि देव की स्वयं की राशि होती है. इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण है.

कुंभ राशि पर साढ़ेसाती

ज्योतिष की गणना के मुताबिक कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण है. 23 फरवरी 2028 तक कुंभ पर साढे़साती का प्रभाव रहेगा.

मीन राशि पर साढ़ेसाती

मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. साढ़ेसाती का प्रभाव 7 अप्रैल 2030 तक रहेगा.

मेष राशि पर साढ़ेसाती

29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक साढ़ेसाती रहेगी. जानें बाकी राशियों पर कब से शुरू होगी साढ़ेसाती

वृषभ राशि पर साढ़ेसाती

03 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक साढ़ेसाती रहेगी

मिथुन राशि पर साढ़ेसाती

08 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक साढ़ेसाती रहेगी.

कर्क राशि पर साढ़ेसाती

31 मई 2032 से 22 अक्तूबर 2038 तक साढ़ेसाती रहेगी

सिंह राशि पर साढ़ेसाती

13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक साढ़ेसाती रहेगी

कन्या राशि पर साढ़ेसाती

27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक साढ़ेसाती रहेगी

तुला राशि पर साढ़ेसाती

22 अक्तूबर 2038 से 08 दिसंबर 2046 तक रहेगा.

वृश्चिक राशि पर साढ़ेसाती

28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049 तक रहेगा.

धनु राशि पर साढ़ेसाती

12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक रहेगा.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story