शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इनकी आराधना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं.
शनिदेव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यही वजह है कि शनिदेव को न्यायाधीश की उपाधि मिली हुई है. जिस जातक के अच्छे कर्म होते हैं, उन पर शनिदेव की अच्छी कृपा बनी रहती है.
जो व्यक्ति बुरे कर्मों में लिप्त रहता है, उन पर शनिदेव का प्रकोप बरसता है.
आप भी कुछ परेशानियों से जूझ रहे हैं तो ज्योतिष में बताए गए कुछ उपाय कर सकते हैं. जानते हैं उन उपायों के बारे में...
शनि देव के बुरे प्रभाव को शांत करने के लिए शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें.
शनिवार के दिन शाम को पीपल पेड़ के नीचे सरसों तेल के नौ दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद पीपल पेड़ की परिक्रमा करें.
शनिवार को ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें.
शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल का किसी गरीब को दान कर दें.
शनिवार के दिन दान करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन गरीब लोगों को काला छाता, कंबल, उड़द, शनि चालीसा, काला तिल, जूता, चप्पल आदि का दान करें.
शनिवार को सरसों के तेल में भोजन पकाना चाहिए. क्योंकि सरसों का तेल शनिदेव को बहुत पसंद है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.