ये लोग भूल से भी न बांधे लाल धागा, बढ़ जाएंगी मुसीबतें

Sandeep Bhardwaj
Mar 29, 2024

लाल धागा

किसी भी मांगलिक कार्य या पूजा में हाथ पर लाल रंग का धागा या कलावा बांधा जाता है.

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार

ज्योतिषशास्त्र में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि किन राशि के जातकों को लाल रंग का धागा धारण नहीं करना चाहिए.

तीन धागे

कलावा तीन धागों से मिलकर बना हुआ होता है. यह सूत का बना हुआ होता है.

तीन रंग

कलाव में तीन रंग होते हैं लाल ज्यादा होता हैं इसके साथ इसमें पीले, हरे या सफेद रंग के धागे भी होते हैं.

तीन शक्तियां

ये तीन धागे त्रिशक्तियों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक माने जाते हैं.

इनको नहीं बांधना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. शनि देव को लाल रंग प्रिय नहीं है. इन दो राशि वालों को यह धागा नहीं बांधना चाहिए.

शनि देव होंगे नाराज

शनि देव को काले तिल का दान किया जाता है इसलिए कुम्भ और मकर के जातकों को लाल धागा या लाल रंग का कलावा नहीं पहनना चाहिए.

मीन राशि

मीन राशि को भी लाल रंग का धागा नहीं पहनना चाहिए, उनको भी यह धागा उत्तम फल नहीं देता.

किसको बांधना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि के जातकों को लाल धागा या कलावा बांधना चाहिए

फायदे

धार्मिक मान्यता के अनुसार हाथ में कलावा या लाल धागा बांधने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं लाल रंग बांधने से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

Disclaimer

दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story