देश की सबसे छोटी ट्रेन जिला भी पार नहीं करती, हाथ देकर रोक लेते हैं यात्री

Shailjakant Mishra
Nov 17, 2024

ट्रेन

ट्रेन को आमतौर पर लंबी दूरी के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है. देश में कई ऐसी ट्रेनें हैं जो लंबी दूरी तय करती हैं.

यूपी की इकलौती ट्रेन

लेकिन क्या आपको पता है यूपी से एक ऐसी भी ट्रेन चलती है, जिसमें केवल 3 डिब्बे हैं और यह 13 किलोमीटर का सफर करती है.

क्या नाम?

इस ट्रेन का नाम है एट-कोंच शटल ट्रेन. जिसमें कुल तीन डिब्बे हैं.

कहां से कहां तक चलती?

यह ट्रेन उत्‍तर प्रदेश के जालौन जिले में कोंच से एट तक चलती है.

अंग्रेजों ने चलाई

अंग्रेजों ने इस ट्रेन को 1902 में शुरू किया था और यह अब तक चल रही है.

कितनी दूरी

यह ट्रेन कोंच से एट स्‍टेशन के बीच मात्र 13 कि‍लोमीटर की दूरी तय करती है.

स्पीड

इस की स्‍पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 13 किलोमीटर की दूरी औसतन 35 मिनट में तय करती है.

हाथ देने पर रुक जाती

तीन कोचों वाली इस ट्रेन की एक खास बात और भी है. यह ट्रेन यात्री के हाथ देने पर भी रुक जाती है.

कोई स्टॉपेज नहीं

कोंच ओर एट स्‍टेशन के बीच में कोई स्‍टेशन नहीं है और न ही कोई स्‍टॉपेज है.

इन लोगों की लाइफलाइन

यह ट्रेन गांव के किसानों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लि‍ए लाइफ लाइन है.

कोंच-एट शटल

एट जंक्‍शन झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर है. यहां से कई हिस्‍सों के लिए ट्रेन हैं. लेकिन, एट से कोंच जाने के लिए बस कोंच-एट शटल ही है.

VIEW ALL

Read Next Story