सर्दियों में फ्रूट चाट खाना सही या नहीं? खट्टे-मीठे फलों में कौन मिक्स करें कौन सा नहीं?

Amitesh Pandey
Dec 15, 2024

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

डाइटीशियल अर्चना सिन्हा ने कहा है कि फलों का सेवन सूर्यास्त के पहले ही करना बेहतर है, ज्यादा खट्टे फलों को मीठे से फिक्स करना ठीक नहीं है. कटे फलों को भी ज्यादा देरतक बाद में फ्रूट चाट नहीं बनानी चाहिए

Fruit Chat Alert

डेली डाइट में अगर कोई फल नहीं ले रहे हैं तो आपकी डाइट बैलेंस्‍ड नहीं है. बैलेंस्‍ट डाइट में फ्रूट्स को जरूर शामिल करना होता है. फलों में कई विटामिन और मिनरल्‍स पाए जाते हैं. इसीलिए लोग फ्रूट चाट का भी सेवन करते हैं, तो मन में सवाल आता है कि ठंडियों में फ्रूट चाट खाना चाहिए या नहीं?.

ठंड में पर्याप्‍त फल

ठंड का मौसम शुरू होते ही मौसमी फल और सब्जियां की भरमार लग जाती है. इनको कच्चा भी खाया जा सकता है.

सुबह नाश्‍ता

आप फलों और सब्जियों की चाट बना कर सुबह नाश्ते में खाया जा सकता हैं.

फलों का सलाद

साथ ही फलों का सलाद अपने खाने में शामिल कर रहे हैं तो आपका आहार संतुलित रहेगा.

इन फलों को शामिल करें

सबसे पहले ताजे फल जैसे एप्पल, ऑरेंज, बनाना, अमरुद, पाइनएप्पल, अनार, चुकंदर को छोटे-छोटे काट लें.

ऐसे तैयार करें

फ‍िर इसमें काला नमक, चाट मसला जीरा पाउडर थोड़ी सी लाल मिर्च आदि डालकर मिक्स कर लें.

फ्रूट चाट

इसके बाद हेल्थी फ्रूट चाट तैयार है. इसे खाने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा. साथ ही वेट भी कंट्रोल रहेगा.

फ्रूट जूस

ताजे फलों का जूस भी पी सकते हैं. आप मिक्स फ्रूट जूस ले सकते हैं जो आपको देगा दिन भर की एनर्जी देंगें.

जूस

मौसमी फलों के साथ-साथ, सर्दियों में चुकंदर, गाजर, आंवला और कई तरह की हरी सब्जियों का जूस पी सकते हैं.

विटामिन

इसके अलावा ठंडियों में सेब को नाश्‍ते में शामिल कर सकते हैं. इसमें पर्याप्‍त मात्रा में फाइबर और विटामिन पाए जाते हैं.

पपीता

पपीता को भी फ्रूट चाट में शामिल कर सकते हैं. पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए पपीता फायदेमंद साबित हो सकता है.

केला

नाश्ते में केला खाना भी अच्छा विकल्प है. इसमें पोटेशियम मौजूद होता है, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं.

अनार

ठंड में अनार भी अच्छा विकल्‍प है. सर्दियों में फलों की चाट में आप अनार भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

त्‍वचा के लिए फायदेमंद

फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. फलों को खाने से हड्डियों से लेकर मस्तिष्क तक शरीर के हर हिस्से को फ़ायदा होता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story