गंगोत्री धाम

उत्तरकाशी के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में देर रात बर्फबारी हुई.

Zee News Desk
Jan 12, 2023

उपला टकनोर के झाला, सुखी, मुखवा, हर्षिल आदि क्षेत्रों में भी स्नोफॉल हुआ.

बर्फबारी होने से क्षेत्र के लोगों के चेहरे खिल उठे.

पूरे देश से लोग उत्तरकाशी बर्फबारी का मजा लेने आते हैं.

यह बर्फबारी फसलों के लिए भी काफी लाभदायक मानी जा रही है.

गंगोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

केदारनाथ धाम

ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम में भी देर रात तक बर्फबारी होती रही.

धाम में बर्फबारी से केदारनाथ का परिदृश्य चांदी की तरह चमक उठा है.

हल्द्वानी और आसपास के तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.

कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि विजिबिलिटी दिन के समय से ही बहुत कम हो गई.

अगले कुछ दिन तराई के इलाकों में कोहरा पड़ने के आसार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story