दिविता राय 71वें Miss Universe में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

Zee News Desk
Jan 13, 2023

नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता राय 'सोने की चिड़िया' बनकर पहुंची थीं.

उनकी इस ड्रेस को अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया है.

25 साल की दिविता मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का टाइटल अपने नाम कर चुकी हैं.

2018 में दिविता फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में सेकंड रनर अप रही थीं.

दिविता पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं.

दिविता का जन्म मंगलौर, कर्नाटक में हुआ है.

वह पेशे से एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं.

अगर दिविता जीतती हैं, तो भारत को लगातार दूसरी बार एक और मिस यूनिवर्स मिल जाएगी.

दिविता के लिए आप vote.missuniverse.com वेबसाइट पर जाकर वोट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story