सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. सच्चे मन से भोले की पूजा करने से वह खुश हो जाते हैं.
ऐसी मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने और भोलेनाथ की अराधना से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है.
भोलेनाथ के आशीर्वाद से भक्त के जीवन में कभी कोई कष्ट और संकट नहीं आते. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त सोमवार को कुछ उपाय कर सकते हैं.
आप कुंडली में व्याप्त अशुभ ग्रहों के प्रभाव से परेशान हैं, तो सोमवार को गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से जीवन में दुख दूर हो जाते हैं.
आप मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधिवत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें.
भगवान भोले का दूध, शहद या गंगाजल से अभिषेक जरूर करें. इसके साथ ही भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना भोग लगाएं.
इस उपाय को करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. कुंडली में चंद्रमा मजबूत होने से मन प्रसन्न रहता है.
सोमवार को भगवान शिव को गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर अभिषेक करें. इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है,जिससे सुखों में वृद्धि होती है.
मंदिर में रुद्राक्ष दान करें. इससे वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही आपकी पैसे की तंगी भी दूर हो जाती है.
आप शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन पूजा के समय गंगाजल में शमी के पत्ते मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से भगवान की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होती है.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.