लखनऊ में बेस्‍ट साउथ इंडियन फूड

Padma Shree Shubham
Apr 29, 2024

तमिलनाडु से लखनऊ

तमिलनाडु से लखनऊ 15 साल पहले आकर बसे महेंद्रन ने अपने साउथ इंडियन फूड के स्वाद को लखनऊ वासियों के साथ बांट रहे हैं.

छोटा स्टॉल

महेंद्रन डोसा और इडली का बहुत छोटा स्टॉल चलाते थे लेकिन अब लखनऊ के जानेमाने स्ट्रीट फूड में उनका नाम आता है. (Lucknow Famous Food)

स्पेशल मसाले

महेंद्रन के डोसे की एक खास बात है, वो ये कि उनके खुद के बनाए स्पेशल मसाले को इस्तेमाल करते हैं जिसे वो तमिलनाडु से लाते हैं.

सालों का अनुभव

यहां के खाने का स्वाद सांभर और चटनी बढ़ता है जिसे अपने सालों के अनुभव से महेंद्रन तैयार करते हैं. (Lucknow Famous Street Food)

मसाला डोसा

मसाला डोसा यहां पर 90 रुपये में, 120 रुपये में पनीर मसाला और बटर मसाला डोसा आपको मिल जाएगा. इसे लोग काफी पसंद करते हैं.

महेंद्रन का मसाला

महेंद्रन का मसाला डोसा लोगों के दिलों पर काफी समय से राज कर रहा है. यहां दूर-दूर से लोग डोसा खाने आते हैं.

कैसे पहुंचें दुकान पर

अगर आप भी बेस्‍ट साउथ इंडियन फूड का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको हम रास्ता बता देते हैं.

महेंद्रन डोसा प्‍वाइंट

आपको महेंद्रन डोसा प्‍वाइंट, नीलगिरी चौराहा (पेट्रोल पंप के सामने), लखनऊ आना होगा.

चारबाग रेलवे स्टेशन

चारबाग रेलवे स्टेशन से आप ऑटो, कैब या मेट्रो लें और यहां पर आसानी से पहुंचकर डोसे का स्वाद लें.

VIEW ALL

Read Next Story