सूर्य ग्रहण के साए में शुरू होगी नवरात्रि, जानें घटस्थापना करें या नहीं

चंद्रग्रहण के बाद सूर्य ग्रहण

चंद्रग्रहण के बाद जल्दी ही साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को लगेगा.

ग्रहण के बाद नवरात्रि

सूर्य ग्रहण के अगले दिन ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी. यानी मां दुर्गा के नौ शुभ दिन भी शुरू हो जाएंगे.

मीन राशि और उत्तर भाद्रपक्ष में ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रण मीन राशि और उत्तर भाद्रपक्ष में लगने जा रहा है.

सूतक लगेगा या नहीं

आइए जानते हैं साल का पहला सूर्य ग्रहण किन राशियों किलए अशुभ रहने वाला है. ये भी जानते हैं कि सूतक काल लगेगा या नहीं.

सूर्य ग्रहण की अवधि

यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण रात 09 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 9 अप्रैल की सुबह 02 बजकर 22 मिनट तक चलेगा.

भारत में नहीं दिखेगा

भारत में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा जिसके चलते सूतक काल मान्य नहीं होगा.

कलश स्थापना करें या नहीं

चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले का सूर्य ग्रहण लगने से लोगों के अंदर डर है कि इस दिन कलश स्थापना करें या नहीं.

नहीं पड़ेगा प्रभाव

ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा तो नवरात्रि की कलशस्थापना पर ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

इन राशियों के लिए अशुभ

साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष, वृश्चिक, कुंभ, कन्या और धनु वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. इन राशियों को सतर्क रहने की जरुरत है. धन हानि हो सकती है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story