रेलवे की वो अनोखी ट्रेन जिसमें खिड़की-गेट कुछ नहीं

Shailjakant Mishra
Aug 07, 2024

सफर

ट्रेन से रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. आपने भी ट्रेन से यात्रा जरूर की होगी.

ट्रेन

लेकिन क्‍या आपको पता है कि भारतीय रेलवे के पास एक ऐसी भी ट्रेन है, जिसमें ना तो खिड़की है और ना ही दरवाजे.

मालगाड़ी नहीं

हम मालगाड़ी की बात नहीं कर रहे, भारतीय रेलवे की ये अनोखी ट्रेन है. तो आइये जानते हैं इस ट्रेन की खासियत क्‍या है.

NMG ट्रेन

इसका नाम है एनएमजी (NMG) यानी New Modified Goods ट्रेन कहते हैं. यह मालगाड़ी से अलग ट्रेन होती है.

पैसेंजर जैसी

यह बिल्‍कुल पैसेंजर ट्रेन की तरह ही दिखती है. लेकिन इसमें ना तो दरवाजे होंगे और ना ही खिड़की.

रेल

पैसेंजर ट्रेन भी रिटायर होती हैं. भारतीय रेलवे पैसेंजर कोच का इस्‍तेमाल 25 सालों तक करती है. इसके बाद इनकी सेवा बंद कर देती है.

किस काम की

इन्‍हीं कोच को NMG ट्रेन बना दिया जाता है. इनका इस्‍तेमाल ऑटो कैरियर के रूप में किया जाता है.

खिड़की-गेट सील

एक NMG वैगन की सभी खिड़कियों और दरवाजों को सील कर दिया जाता है.

इस्तेमाल

इसके बाद इस वैगन को इस तरह से तैयार किया जाता है. जिसमें कार, मिनी ट्रक और ट्रैक्टरों को आसानी से लोड और अनलोड किया जा सके.

क्‍यों बंद रहते दरवाजे-खिड़कियां

सामान उतारने चढाने में आसानी रहती है. वहीं बंद खिड़की-दरवाजों वाली ट्रेन में कोई भी व्यक्ति छेड़छाड़ भी नहीं कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story