अनफ्रीडम

यह एक भारतीय ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी समलैंगिक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को 2014 में बैन कर दिया गया.

Zee News Desk
May 09, 2023

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का

यह 2016 की ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म चार महिलाओं के गुप्त जीवन को दिखाती है. शुरुआती विरोध के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

परज़ानिया

यह गुजरात के दंगों पर आधारित एक हिंदी फिल्म है. इस फिल्म पर 2011 में बैन लगा दिया गया.

वाटर

इस फिल्म की लेखिका और निर्देशिका दीपा मेहता है. यह फिल्म बाल विधवा की कहानी दिखाती है. विरोध के कारण यह फिल्म रिलाज नहीं हो पाई.

क्रोधित भारतीय देवी

यह 2015 की ड्रामा फिल्म है. देवी-देवताओं से जुड़े होने के कारण यह फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

गंडू

यह 2010 कामुक ड्रामा फिल्म है. विवाद के कारण यह फिल्म भारत में कभी रिलीज नहीं हो पाई. हालांकि, यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

आग

यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. समलैंगिक संबंधों को प्रदर्शित करने वाली इस फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा. यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.

पांच

यह 2003 की क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जोशी-अभ्यंकर सीरियल मर्डर पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं. यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.

VIEW ALL

Read Next Story