यूपी का इकलौता गांव, जहां टिकट लेकर दूर-दूर से घूमने आते हैं लोग

Shailjakant Mishra
Jul 30, 2024

टिकट

रेलवे, बस, सिनेमाघर जाने के लिए टिकट लगने के बारे में आपने भी सुना होगा और खरीदा भी होगा.

गांव के लिए टिकट

अगर कोई कहे कि किसी गांव जाने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है तो शायद पहली बार में आप यकीन नहीं करें.

यूपी में स्थित

लेकिन यह एकदम सही है, यूपी में एक ऐसा गांव है जहां जाने के लिए टिकट की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

गाजीपुर

ये गांव गाजीपुर जिले में स्थित है. जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

खुरपी नेचर विलेज

गाजीपुर मुख्यालय से इस गांव की दूरी 15 किलोमीटर है, इस गांव का नाम है खुरपी नेचर विलेज.

क्यों खास

इस गांव के नाम से ही साफ है कि यह प्रकृति के नजदीक ले जाता है. गांव में चिड़ियाघर से लेकर मुर्गी पालन और मछली पालन हो रहा है.

फ्री खाने की व्यवस्था

इसके अलावा सैकड़ों लोगों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था भी है. सेना में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ओपन जिम भी है.

लगता है टिकट

इस गांव में जाने के लिए 20 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है.

किसने बसाया

खुरपी विलेज करीब डेढ़ एकड़ में फैला है. इस मॉडल गांव को सिद्धार्थ राय ने बसाया है. एमबीए की पढ़ाई के बाद नौकरी छोड़कर गांव लौट आए और इसकी नींव रखी.

VIEW ALL

Read Next Story