रेलवे स्टेशन को हिन्दी में क्या बोलते हैं, 99 फीसदी लोग नहीं जानते ये नाम

Shailjakant Mishra
Jul 30, 2024

रेलवे

भारतीय रेलवे से कभी न कभी आपने भी सफर जरूर किया होगा. ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन भी गए होंगे.

रेलवे स्टेशन हिंदी

लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहा जाता है.

कहीं आप भी इस गलतफहमी में तो नहीं हैं कि रेलवे स्टेशन हिंदी शब्द है. लेकिन ऐसा नहीं है.

अंग्रेजी भाषा

रेलवे स्टेशन अंग्रेजी भाषा का शब्द है. इसके हिंदी अर्थ के बारे में आपने भी शायद पहले न सोचा हो.

क्या अर्थ

अगर ऐसा है तो आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं.

क्या है हिंदी नाम

रेलवे स्टेशन को हिंदी में लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या फिर ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है.

रेलगाड़ी पड़ाव स्थल

इसके अलावा सरल भाषा में रेलवे स्टेशन को कई लोग 'रेलगाड़ी पड़ाव स्थल' भी बोलते हैं.

सहजता

लेकिन सहजता और चलन की वजह से लोग अंग्रेजी नाम लेने में आसानी महसूस करते हैं.

ट्रेन का हिंदी अर्थ

वहीं ट्रेन या रेल को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story