भारतीय रेलवे से कभी न कभी आपने भी सफर जरूर किया होगा. ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन भी गए होंगे.
लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहा जाता है.
कहीं आप भी इस गलतफहमी में तो नहीं हैं कि रेलवे स्टेशन हिंदी शब्द है. लेकिन ऐसा नहीं है.
रेलवे स्टेशन अंग्रेजी भाषा का शब्द है. इसके हिंदी अर्थ के बारे में आपने भी शायद पहले न सोचा हो.
अगर ऐसा है तो आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं.
रेलवे स्टेशन को हिंदी में लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या फिर ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है.
इसके अलावा सरल भाषा में रेलवे स्टेशन को कई लोग 'रेलगाड़ी पड़ाव स्थल' भी बोलते हैं.
लेकिन सहजता और चलन की वजह से लोग अंग्रेजी नाम लेने में आसानी महसूस करते हैं.
वहीं ट्रेन या रेल को हिंदी में लौह पथ गामिनी कहा जाता है.