Benefits Of Alum

फिटकरी के ये फायदे कोई किसी को नहीं बताता, चमत्कार देखना है तो ऐसे करें उपयोग

Sandeep Bhardwaj
Sep 26, 2023

एक फिटकरी से मिलेंगे 7 बड़े फायदे

ज्यादातर घरों में फिटकरी का उपयोग किया ही जाती है.

फिटकरी का उपयोग चेहरे की मसाज या फि शरीर के अंग कटने या चोट लगने पर ही किया जाता है.

चर्म रोग में फायदेमंद

अगर आप चर्म रोग से परेशान हो गए हैं तो रोजना उस प्रभावित जगह पर फिटकरी का पानी लगाएं. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.

कील-मुंहासे में मिलेगी मदद

अगर आप चेहरे पर होने वाले कील-मुहासे से परेशान हो चुके हैं तो फिटकरी का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फिटकरी को पानी में भिगोकर उसे कील-मुंहासे पर लगाने से फायदा मिलेगा.

दांतों के दर्द में फायदेमंद

फिटकरी का उपयोग दांतों के दर्द में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर किसी दांत में दर्द है तो फिटकरी को पीसकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण मिला दें, इससे दांतों के दर्द में छुटकारा मिलेगा. मसूड़ों के दर्द में भी इससे फायदा मिल सकता है.

फिटकरी चेहरे पर लाएगी ग्रो

त्वचा के लिए फिटकरी किसी रामबाण से कम नहीं है. फिटकरी के पाउडर को पानी में भिगोने के बाद उससे बने मिश्रण को रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाए. इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी, और स्कीन साफ रहेगी.

खून रोकने में फायदेमंद

अक्सर आपने देखा होगा कि बार्बर दाढ़ी बनाने के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाते है. ऐसा करने से चेहरे पर लगे कट से निकलने वाला खून बंद हो जाता है. फिटकरी खून रोकने में काफी मददगार होती है.

खांसी में फायदेमंद

अगर कोई अस्थमा से परेशान और उसे बार-बार खांसी आ रही है तो फिटकरी को पीसकर उसमें शहद मिला दें. शहद मिली फिटकरी चाटने से खांसी बंद हो सकती है. इससे मरीज को राहत मिलेगी.

फटी एड़ियों में आराम

अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं, तो फिटकरी ऐसे में आपको काफी आराम पहुंचाएगी. बता दें कि फिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करें कि वो पिघलकर फोम हो जाए फिर उस फोम को ठंडा होने पर फटी एड़ियों में लगाएं. तुरंत ही आपको आराम मिल जाएगा.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story