27 सितंबर को पूरे दुनिया में विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटकों से जुड़े आंकड़े जारी किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में घरेलू पर्यटकों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है.
यूपी का वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद है.
घरेलू पर्यटन के मामले में यूपी के वाराणसी ने सबको पीछे छोड़ दिया है.
उत्तर प्रदेश में साल 2012 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 16.94 करोड़ थी.
साल 2022 में यूपी में घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़कर 31.79 करोड़ पहुंच गई.
आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में वाराणसी में 7.12 करोड़ घरेलू पर्यटक घूमने आए.
प्रयागराज में 2.55 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़ और वृंदावन में 1.76 करोड़ घरेलू पर्यटक पहुंचे.
इसके साथ ही यूपी के आगरा में 94 लाख और मथुरा में 89 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे.