इन चीजों की वजह से रूक रही है घर की बरकत, फौरन कर दें बाहर

Preeti Chauhan
Nov 22, 2024

टूटी-फूटी तस्वीर

भगवान की फटी या टूटी तस्वीर को नहीं रखना चाहिए. ये चीजें घर में नेगेटिविटी लाती हैं. इन्हें घर में न रखकर सम्मान के साथ किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित कर देना चाहिए.

सूखे फूल

पूजा के बाद रखे हुए सूखे फूल-माला घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती है.

धार्मिक ग्रंथ

घर में अगर धार्मिक ग्रंथ या अन्य किताबें अगर कट-फट जाएं तो इन्हें भी नहीं रखना चाहिए. इसको मंदिर से अलग रख दें.

दर्पण

घर में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. यह घर में कलह और परेशानी का कारण हो सकता है. दर्पण को कमरे की दक्षिण दिशा में या बिस्तर के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

बंद घड़ी

घर में आप बंद घड़ी को नहीं रखें. उसे ठीक करा लें या बाहर कर दें. बंद घड़ी घर में समय का ठहराव और ग्रोथ में रुकावट का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए घर में बंद घड़ी नहीं रखें.

पुराने सिक्के

घर में पुराने और जंग लगे सिक्के नहीं रखने चाहिए. ये घर में धन हानि का कारण हो सकते हैं.

कांटेदार पौधे

कांटेदार और शुष्क पौधे जैसे कि कैक्टस या गुलाब के कांटे घर में नहीं रखने चाहिए. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और तनाव बढ़ा सकते हैं.

पुराना कैलेंडर

पुराना कैलेंडर आपके बीते हुए समय का प्रतीक होता है. इसे हटाए बिना दूसरा कैलेंडर लगाना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता.

पुराने फटे कपड़े की पोटली

अक्सर लोग घरों में फटे पुराने कपड़ो की पोटली बनाकर रख देते हैं. इनसे घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है. इन्हें किसी को दान कर देना चाहिए या उपयोग कर लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story