भगवान की फटी या टूटी तस्वीर को नहीं रखना चाहिए. ये चीजें घर में नेगेटिविटी लाती हैं. इन्हें घर में न रखकर सम्मान के साथ किसी पवित्र स्थान पर प्रवाहित कर देना चाहिए.
पूजा के बाद रखे हुए सूखे फूल-माला घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नेगेटिविटी बढ़ती है.
घर में अगर धार्मिक ग्रंथ या अन्य किताबें अगर कट-फट जाएं तो इन्हें भी नहीं रखना चाहिए. इसको मंदिर से अलग रख दें.
घर में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए. यह घर में कलह और परेशानी का कारण हो सकता है. दर्पण को कमरे की दक्षिण दिशा में या बिस्तर के पास नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.
घर में आप बंद घड़ी को नहीं रखें. उसे ठीक करा लें या बाहर कर दें. बंद घड़ी घर में समय का ठहराव और ग्रोथ में रुकावट का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए घर में बंद घड़ी नहीं रखें.
घर में पुराने और जंग लगे सिक्के नहीं रखने चाहिए. ये घर में धन हानि का कारण हो सकते हैं.
कांटेदार और शुष्क पौधे जैसे कि कैक्टस या गुलाब के कांटे घर में नहीं रखने चाहिए. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं और तनाव बढ़ा सकते हैं.
पुराना कैलेंडर आपके बीते हुए समय का प्रतीक होता है. इसे हटाए बिना दूसरा कैलेंडर लगाना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता.
अक्सर लोग घरों में फटे पुराने कपड़ो की पोटली बनाकर रख देते हैं. इनसे घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है. इन्हें किसी को दान कर देना चाहिए या उपयोग कर लेना चाहिए.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.