हरदोई वालों के गुडन्यूज है. बाईपास के निर्माण के लिए शहरवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे. जो अब पूरी होने वाली है.
नए साल यानी 2025 में जिले को तीन नए बाईपास का तोहफा मिलेगा.
कार्यदाई निजी संस्था तेजी से काम कर रही है. हरदोई, शाहाबा और बेहटागोकुल में हाईव पर काम चल रहा है.
लखनऊ-पलिया हाईवे के हरदोई-शाहाबाद तक प्रस्तावित तीन बाईपास 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
इनके बन जाने से करीब 50 हजार लोगों को फायदा मिलेगा. लोगों को जाम के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.
हरदोई से शाहबाद तक बनने वाल हाईवे की दूरी करीब 51 किलोमीटर है. जिसकी लागत करीब 1210 करोड़ रुपये है.
इस हाईवे के तहत रूट के तीन क्षेत्र (हरदोई शहर, बेहटागोकुल और शाहाबाद) में बाईपास बन रहे हैं.
हरदोई शहर में बनने वाले बाईपास की लंबाई 16.3 किलोमीटर है यहां तेजी के काम चल रहा है. यहां अंडरपास भी बन रहे हैं.
वहीं, शाहाबाद में तहसील मुख्यालय से 7 KM का बाईपास बन रहा है. जबकि बेहटागोकुल में करीब सवा दो किलोमीटर लंबा बाईपास बन रहा है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.