नए साल का जश्न मनाना है और हिलस्टेशन घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं. अगर हां तो चलिए आइए जानते हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अमरोहा के बेहद नजदीक ही कई हिल स्टेशन मौजूद है. जहां के नजारे सर्दियों में देखने लायक ही बनते हैं.
इस वीकेंड आप अमरोहा से कानाताल जा सकते हैं. दोनों की बीच की दूरी करीब 285 किलोमीटर है.
नौकुचियाताल की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. दोनों के बीच की दूरी करीब 174 किलोमीटर के करीब है.
लैंसडाउन में एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत कुछ है. खूबसूरत पहाड़ों के लिए अलावा यहां जंगलों में ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
ऋषिकेश भी उत्तराखंड में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है. अमरोहा से यहां की दूरी करीब 170 किलोमीटर है.
मुक्तेश्वर हिल स्टेशन भी घूमने आ सकते हैं. यहां के नजारे आपको खूब पसंद आएंगे. यहां की दूरी करी 245 किलोमीटर है.
नैनीताल की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यहां के पहाड़, मैदान, जंगल, झील झरने खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
अमरोहा से मसूरी की दूरी 215 KM है. मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.
मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूरी देखने जाएं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.