Heart Attack: दिल को स्वस्थ रखने के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये फूड्स, नहीं सताएगा हार्ट अटैक का डर

Sandeep Bhardwaj
Nov 20, 2023

गाय का दूध, किशमिश और बादाम

गाय के दूध में किशमिश तथा बादाम डालकर औटाएं. फिर शक्कर डालकर सहता-सहता घूंट-घूंट पी लें.

पिस्ता

पिस्ते की लौज खाने से हृदय की धड़कन ठीक हो जाती है.

अंगूर

भोजन के बाद चार चम्मच अंगूर का रस पिएं.

गुलाब, धनिया और दूध

गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें. फिर इसमें धनिया का चूर्ण समभाग में मिलाएं. एक चम्मच चूर्ण खाकर ऊपर से आधा लीटर दूध पिएं.

अनार

अनार के कोमल कलियों की चटनी बनाकर एक चम्मच की मात्रा में सुबह के समय निहार मुंह खाएं. लगभग एक सप्ताह सेवन करने से दिल की धड़कन सही रास्ते पर आ जाती है.

बेल और मक्खन

बेल का गूदा लेकर उसे भून लें. फिर उसमें थोड़ा-सा मक्खन या मलाई मिलाकर सहता-सहता लार सहित गले के नीचे उतारें.

सेब, पानी और मिश्री

200 ग्राम सेब को छिलके सहित छोटे-छोटे टुकड़े करके आधा लीटर पानी में डाल दें. फिर इस पानी को आंच पर रखें. जब पानी जलकर एक कप रह जाए तो मिश्री डालकर सेवन करें. यह दिल को मजबूत करता है.

आंवला और मिश्री

आंवले के चूर्ण में मिश्री मिलाकर एक चम्मच की मात्रा में भोजन के बाद खाएं. यह दिल की धड़कन सामान्य करता है. इससे रक्तचाप में भी लाभ होता है क्योंकि दिल की धड़कन तेज होने पर रक्तचाप भी बढ़/घट जाता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story