बिजली के खंभों से दूर रहें

भारी भारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है. ऐसे में आपको बिजली के खंभी से दूर रहना चाहिए. इनसे आपक करंट लग सकता है.

Zee News Desk
Jul 10, 2023

बिजली चोरी न करें

मानसून के मौसम में बिजली चोरी करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए आप भूलकर भी यह काम न करें.

जलभराव वाली जगहों से दूर रहें

बारिश के दिनों में जलभराव वाली जगहों पर बिजली का तार गिरने से करंट आ सकता है. इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें.

तार टूट जाना

मानसून के मौसम में भारी बारिश और तेज हवा चलने के कारण कई बार बिजली का तार टूट कर गिर जाता है. ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

स्विच बोर्ड में करंट आना

भारी बारिश होने के कारण दीवारें गीली हो जाती है. ऐसे में कई बार दीवार में लगे स्विच बोर्ड में भी करंट आ जाता है.

करंट लगने से मौत

कई बार देखा जाता है कि करंट लगने से लोगों की मौत भी हो जाती है.

रेलिंग के पास वायर न लगाएं

कई बार देखा जाता है कि लोग घर की रेलिंग के पास ही बिजली के तार लगा लेते हैं. बारिश के मौसम में यह घातक साबित हो सकता है.

सूखे जूते-चप्पल पहनें

अगर किसी वजह से आपको तार छूना भी पड़े तो सूखे जूते-चप्पल पहनकर ही तार को हाथ लगाएं. ऐसा करना आपकी जान बचा सकता है.

कोमा में जाना

बिजली का झटका बहुत घातक होता है. कई बार करंट लगने के कारण लोग कोमा में भी चले जाते हैं.

मौत हो जाना

करंट लगने की वजह से लोगों का दिल न तो खून को पंप कर पाता है और न ही रोक पाता है. इसलिए लोगों की मौत हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story