भारी भारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है. ऐसे में आपको बिजली के खंभी से दूर रहना चाहिए. इनसे आपक करंट लग सकता है.
मानसून के मौसम में बिजली चोरी करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए आप भूलकर भी यह काम न करें.
बारिश के दिनों में जलभराव वाली जगहों पर बिजली का तार गिरने से करंट आ सकता है. इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचें.
मानसून के मौसम में भारी बारिश और तेज हवा चलने के कारण कई बार बिजली का तार टूट कर गिर जाता है. ऐसे में आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
भारी बारिश होने के कारण दीवारें गीली हो जाती है. ऐसे में कई बार दीवार में लगे स्विच बोर्ड में भी करंट आ जाता है.
कई बार देखा जाता है कि करंट लगने से लोगों की मौत भी हो जाती है.
कई बार देखा जाता है कि लोग घर की रेलिंग के पास ही बिजली के तार लगा लेते हैं. बारिश के मौसम में यह घातक साबित हो सकता है.
अगर किसी वजह से आपको तार छूना भी पड़े तो सूखे जूते-चप्पल पहनकर ही तार को हाथ लगाएं. ऐसा करना आपकी जान बचा सकता है.
बिजली का झटका बहुत घातक होता है. कई बार करंट लगने के कारण लोग कोमा में भी चले जाते हैं.
करंट लगने की वजह से लोगों का दिल न तो खून को पंप कर पाता है और न ही रोक पाता है. इसलिए लोगों की मौत हो जाती है.