लखीमपुर आएं तो दुधवा टाइगर रिजर्व समेत ये टूरिस्ट प्लेस जरूर जाएं, यादगार रहेगी यात्रा

Zee News Desk
Oct 05, 2023

दुधवा टाइगर रिजर्व

दुधवा टाइगर रिजर्व एक संरक्षित क्षेत्र है. यह मुख्य रूप से लखीमपुर खीरी और बहराइच जिले में फैला हुआ है.

दुधवा टाइगर रिजर्व

दुधवा टाइगर रिजर्व करीब 1284 किमी क्षेत्रफल में फैला है.

दुधवा टाइगर रिजर्व

इसमें दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य शामिल है.

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और जैव विविधता वाला क्षेत्र है.

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया भर में बाघ और बारहसिंगा के लिए प्रसिद्ध है.

मेंढक मंदिर

यह भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां मेंढक की पूजा होती है.

मेंढक मंदिर

लखीमपुर खीरी जिले के ओयल कस्बे में स्थित इस मंदिर का निर्माण चाहमान वंश के राजा बख्श सिंह ने कराया था.

गोला गोकर्णनाथ

इसे गोला और छोटी काशी भी कहा जाता है. यह लखीमपुर खीरी जिले में स्थित एक नगर है.

लिलौटी नाथ मंदिर

लखीमपुर खीरी शहर के पास स्थित पौराणिक लिलौटीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है.

लिलौटी नाथ मंदिर

मान्यता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान भगवान कृष्ण के कहने पर यहां शिवलिंग की स्थापना की थी.

VIEW ALL

Read Next Story