हम सभी ने हाथी के दांतों से जुड़ी कई कहानियां सुनी हैं लेकिन क्या आपको पता है कि हाथी के दांत इतने महंगे क्यों बिकते हैं ?
हाथी के दांतों से बनी ही चीज़ों के लोग दीवाने होते हैं, साथ ही उन चीज़ों की कीमत करोड़ों में होती है.
क्या आपको पता है हाथी के दांतों की कीमत क्या होती है, और इनका क्या किया जाता है ?
चलिए जानते हैं कि हाथी के दांतों की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है और इनका उपयोग किस चीज़ को बनाने में किया जाता है.
हाथियों के दांत इतने लग्जरी इसलिए होते हैं क्योकि इनकी सांस्कृतिक वैल्यू बहुत ज्यादा मानी जाती है इसलिए ये बेशकीमती होते हैं.
हाथी के दांतों को स्टेट्स सिंबल से जोड़ा जाता है इसलिए ये बेशकीमती कहलाते हैं. इनकी कीमत कई बार करोड़ों में होती है.
वैसे देखा जाए तो इनकी कीमत का कोई भी फिक्स रेट नहीं है, विदेशी मार्केट में इसकी कीमत 70 लाख रुपये तक तय होती है.
हाथी के दांतों की एक किलो की कीमत 10 लाख रुपये तक है, और 10 किलो हाथी की कीमत 1 करोड़ रुपये तक जाती है.