अगर आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको यहां नीति वैली जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. यह बेहद खूबसूरत और मनमोहक वैली है.
आज हम आपको उत्तराखंड की इसी खूबसूरत नीति वैली की खासियत और आसपास घूमने के लिए कुछ शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं.
चमोली में समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर नीति वैली स्थित है. इस वैली के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसका नाम यहां मौजूद नीति गांव से पड़ा है.
बताया जाता है कि यह भारत का अंतिम गांव है, क्योंकि इसके बाद दर्रे के एक साइड भारत और दूसरी तरफ तिब्बत की सीमा शुरू हो जाती है.
नीति वैली पर आपको घास के मैदान, देवदार के पेड़, ऊंचे-ऊंचे और बर्फ से ढके पहाड़ व झील झरने देखने को मिलेंगे, जो इस वैली की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. बादलों से ढके पहाड़ भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
नीति वैली का शांत वातावरण भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. यहां का आकाशीय नजारा आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए. आप यहां कई विलुप्त हो चुके पौधों को भी देख सकते हैं.
ये जगह पर्यटकों के लिए बेहद खास है. खास तौर पर प्रकृति प्रेमियों के लिए ये वैली और भी ज्यादा स्पेशल है. इसके अलावा ये जगह एडवेंचर के लिए भी फेमस है. यहां आप ट्रैकिंग और हाइकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
यहां आप पंचनाग मंदिर, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और नीति मंदिर घूम सकते हैं. वैली से कुछ दूर मलारी, तपोवन और द्रोणगिरि व्यू पॉइंट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप धौलीगंगा नदी के किनारे भी सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.
नीति वैली के सबसे पास जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है. जॉली ग्रांट से आप टैक्सी या बस के जरिए जोशीमठ और फिर जोशीमठ से टैक्सी कर नीति वैली पहुंच सकते हैं. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से नीति वैली की दूरी 248 किमी है.
अगर आप ये सफर ट्रेन से जरिए करना चाहते हैं तो नीति वैली के सबसे पास ऋशिकेष रेलवे स्टेशन है. ऋषिकेश से आप बस के जरिए जोशीमठ और जोशीमठ से टैक्सी कर नीति वैली पहुंच सकते हैं. ऋषिकेश से नीति वैली की दूरी 334 किमी है.
इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.