Greenfield Bypass

यूपी में एक्‍सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछ रहा है. यूपी को नए साल से पहले एक और ग्रीनफील्‍ड बाईपास की सौगात मिलने जा रही है. इसका नाम प्रगति का हाईवे रखा गया है.

Amitesh Pandey
Dec 07, 2024

नया ग्रीनफील्‍ड बाईपास

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर प्रतापगढ़ में एक नया ग्रीनफील्‍ड बाईपास बनने जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री का ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा कर दी है.

लागत

प्रतापगढ़ में नया ग्रीनफील्‍ड बाईपास बनाने में 1272 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

नाम

बताया गया कि नया ग्रीनफील्‍ड बाईपास का नाम प्रगति का हाईवे रखा गया है.

सुगम होगा सफर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग 31 के रायबरेली-जौनपुर खंड को भी सुगम बनाया जाएगा.

टू लेन ग्रीनफील्‍ड बाईपास

लालगंज, अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में 2 लेन ग्रीनफील्‍ड बाईपास निर्माण को हरी झंडी दे दी.

समय बचेगा

प्रतापगढ़ में नया बाईपास बनने से लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर पर यात्रा का समय बचेगा.

अभी 1.5 घंटे

अभी लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है.

कितना समय

नया बाईपास बनने से लखनऊ से वाराणसी पहुंचने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लगेगा.

इनको फायदा

नया बाईपास बनने के बाद इससे किसानों और उद्योग को सीधा फायदा होगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story