मंगलवार को होने वाली आपकी ये तीन गलतियां कर देती है बजरंगबली को नाराज़

Zee News Desk
Oct 10, 2023

Tuesday 5 remedies

मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है, इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से बजरंगबली खुश होते हैं.

mangalvaar ke upay

मंगलवार को लेकर भी कुछ नियम होते है जिसे पूरा करने से भगवान हनुमान खुश होते हैं.

हनुमान जी की पूजा के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए वो बातें कौन सी है चलिए जानते है यहां.

हनुमान जी की आराधना करते समय भूलकर भी ये काम न करें.

बजरंगबली को कभी भी दूध से बनी मिठाई का भोग न लगाएं , दूध से बनी हुई मिठाइयां हनुमान जी को पसंद नहीं होती है इससे हनुमान जी नाराज़ हो सकते हैं आप हमेशा बजरंगबली को बेसन के लड्डू या बूंदी का ही भोग लगाएं.

मंगलवार के दिन भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन न करें इससे हनुमान जी क्रोधित हो जाते है, जिसकी वजह से आपको जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

इस दिन आप किसी को भी उधार न दें इससे आपका पैसा कभी ही वापस नहीं आएगा.

अगर आप मंगलवार का व्रत रखते है तो इस दिन आप नमक का सेवन न करें.

VIEW ALL

Read Next Story