अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर एक बार फिर उर्फी जावेद सुर्खियां बटोर रही हैं.
उर्फी जावेद ने इस बार अपनी ड्रेस पर घास उगाई है.
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने जम्पसूट पर चिया सीड्स को स्प्राउट किया है
उर्फी ने बताया कि उन्होंने लगभग 10 दिनों तक स्प्राउट की देख रेख की और उसमें ओआनी डाला