यूपी की राजधानी लखनऊ ही नवाबों की नगरी नहीं है. रामपुर भी नवाबों का शहर कहा जाता है.
नवाबों के शहर रामपुर अपने इतिहास और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर नवाबों की राजधानी के रूप में मशहूर है.
रामपुर की पहचान यूपी की सबसे खूबसूरत झील वाले शहर के तौर पर होती है. झील की नहर डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबी है.
यह प्रदेश की सबसे खूबसूरत और बड़ी झील है. इसके चारों ओर बागवानी और फुलवारी लगाई है. यहां सेल्फी प्वाइंट भी हैं.
यहां की झील इतनी खूबसूरत है कि इसकी तारीफ सीएम योगी भी कर चुके हैं. रामपुर में पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है.
इस झील के बीचों बीच लोटस टेंपल बना है. रात के समय झील के बीचों-बीच बना लोटस टेंपल रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठता है.
यहां एक वातानुकूलित रेस्टोरेंट भी है जहां पर आप परिवार के साथ खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
झील में नौका विहार का आनंद भी लिया जा सकता है. झील के चारों तरफ बड़ा पार्किंग-एरिया है, जिसके कारण दूर से आने वालों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत नहीं होती
रामपुर झील में आने वाले पर्यटक बोटिंग भी कर सकते हैं. झील में नौका विहार के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए शुल्क लगता है.
रामपुर की यह झील पुलिसलाइन के पास कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में हैं.