ये है यूपी की सबसे खूबसूरत झील, उत्तराखंड-कश्मीर भूल जाओगे

Preeti Chauhan
Sep 20, 2024

रामपुर नवाबों का शहर

यूपी की राजधानी लखनऊ ही नवाबों की नगरी नहीं है. रामपुर भी नवाबों का शहर कहा जाता है.

नवाबों का शहर रामपुर

नवाबों के शहर रामपुर अपने इतिहास और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर नवाबों की राजधानी के रूप में मशहूर है.

रामपुर

रामपुर की पहचान यूपी की सबसे खूबसूरत झील वाले शहर के तौर पर होती है. झील की नहर डेढ़ किलोमीटर से अधिक लंबी है.

यूपी की सबसे खूबसूरत झील

यह प्रदेश की सबसे खूबसूरत और बड़ी झील है. इसके चारों ओर बागवानी और फुलवारी लगाई है. यहां सेल्फी प्वाइंट भी हैं.

खूबसूरत झील

यहां की झील इतनी खूबसूरत है कि इसकी तारीफ सीएम योगी भी कर चुके हैं. रामपुर में पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है.

लोटस टेंपल

इस झील के बीचों बीच लोटस टेंपल बना है. रात के समय झील के बीचों-बीच बना लोटस टेंपल रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठता है.

वातानुकूलित रेस्टोरेंट

यहां एक वातानुकूलित रेस्टोरेंट भी है जहां पर आप परिवार के साथ खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.

नौका विहार

झील में नौका विहार का आनंद भी लिया जा सकता है. झील के चारों तरफ बड़ा पार्किंग-एरिया है, जिसके कारण दूर से आने वालों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत नहीं होती

50 रुपए बोटिंग फीस

रामपुर झील में आने वाले पर्यटक बोटिंग भी कर सकते हैं. झील में नौका विहार के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए शुल्क लगता है.

कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में झील

रामपुर की यह झील पुलिसलाइन के पास कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में हैं.

VIEW ALL

Read Next Story