मोनिका रानी 2010 बैच की तेज तर्रार आईएएस अधिकारी हैं. वे हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं.
मोनिका रानी ने यूपीएससी की परीक्षा में 70वीं रैंक हासिल कर टॉप किया और आईएएस अधिकारी बनीं.
मोनिका रानी ने शादी के बाद आईएएस की परीक्षा की पास की. तीन बार असफल होने के बाद भी वे डगमगाईं नहीं.
2005 में मोनिका रानी की शादी हो गई. बेटा होने के बाद वे दिल्ली के बिजवासन के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका बन गई.
परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने स्कूल से छुट्टी ले ली और बेटे को अपनी मां के पास भेज दिया.
आईएएस अधिकारी बनने के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की.
डीएम मोनिका रानी का कहना है कि मान लो तो हार और ठान लो तो जीत है. यही कामयाबी का मूलमंत्र है.
डीएम मोनिका रानी कभी स्कूल में पहुंच कर बच्चों को पढ़ाती नजर आती हैं तो कभी किसी दफ्तर का औचक निरीक्षण कर लेती हैं.
डीएम साहिबा न जाने कब किस आफिस में पहुंच जाएं इस दहशत से सभी विभागों के अफसर ड्यूटी पर राइट टाइम रहते हैं.
मोनिका रानी ने यूपी के फर्रुखाबाद, चित्रकूट में बतौर डीएम अपनी सेवा दे चुकी हैं. मौजूदा समय में वे बहराइच में तैनात हैं.