एल्विश यादव/Elvish yadav

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' अपनी शरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में, शो में फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाइल्डकार्ड एंट्री की थी.

Zee News Desk
Aug 07, 2023

एल्विश यादव की फैमिली

एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुरुग्राम में हुआ था. एल्विश के पिता का नाम अवतार सिंह है और वो कॉलेज में लेक्चरर हैं अरु मम्मी है. वहीं उनकी एक बड़ी बहन है, जो शादीशुदा है

कैसे बने यूटूबर

एल्विश यादव ने आशीष चंचलानी व अमित भड़ाना को अपना आइडल मानते हुए 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. इसके बाद ते उनके कंटेंट को खूब पसंद किया जाने लगा.

फैन फॉलोइंग

कंटेंट पसंद आने के बाद एल्विश यादव के यूट्यूब पर कंटेंट चलने लगे और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और अब वह यूट्यूबर्स की दुनिया के जाने-माने चेहरा हैं.

पहला वीडियो

एल्विश ने अपने चैनल पर पहला वीडियो 'हाउ बॉयज़ टेक सेल्फी' अपलोड किया था, जिसे यूजर्स का काफी प्यार मिला. इसके बाद वह फैमिली कॉमेडी और डेली लाइफ पर वीडियो बनाने लगे.

महंगी गाड़ियाँ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव के पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. जिसमें 1.75 करोड़ की पोर्श 718 बॉक्सस्टर, 12 से 19 लाख की हुंडई वर्ना और 50 से 54 लाख तक की कीमत वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर है

एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड

एल्विश के रिलेशनशिप की बात करें, तो वह कीर्ति यादव को डेट कर रहे थे, जो उनके व्लॉग्स में भी दिखाई देती थीं। हालांकि, बाद में किन्हीं कारणों से उनका ब्रेकअप हो गया है.

नेट वर्थ

एल्विश यादव की कमाई की बात करें तो, यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ एल्विश यादव की मासिक आय करीब 8-10 लाख रुपये है.

मिलियनस में हैं सब्सक्राइबर

एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें से 'एल्विश यादव व्लॉग्स' पर 4.77 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं, दूसरे चैनल 'एल्विश यादव' पर स्टोरी लिखे जाने तक 10.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

एनजीओ के मालिक

सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ-साथ वह कुछ परोपकारी कार्यों से भी जुड़े हैं। वह 'एल्विश यादव फाउंडेशन' के नाम से एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के मालिक हैं

VIEW ALL

Read Next Story